जानिए रोजमर्रा की जिंदगी के कुछ रोचक तथ्य, जिनके बारे में जानकार हो जाएंगे हैरान


जानिए रोजमर्रा की जिंदगी के कुछ रोचक तथ्य, जिनके बारे में जानकार हो जाएंगे हैरान

ये दुनिया बहुत सारी अजीबोगरीब चीजों और रोचक तथ्यों से भरी हुई है और इंसान में भी हमेशा नई चीजों को जानने की जिज्ञासा रहती है, इसलिए जब भी वह कुछ नया देखता है तो उसके बारे में जानकारी लेना शुरू कर देता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो रोज हमारी आंखों के सामने होती हैं फिर भी उनसे जुड़ी बातों पर हम ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे ही कुछ हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं। शायद ही आपने कभी इनपर ध्यान दिया हो। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य।

interesting facts2 of 6
ताश के पत्ते - फोटो : pinterest
ताश के पत्तों का रोचक तथ्य
किट्टी पार्टी और परिवार में मनोरंजन के लिए ताश तो बहुत से लोग खेलते होंगे। अगर नहीं भी खेले हो तो ताश के पत्तों को तो देखा ही होगा लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि बादशाह के चार पत्तों से से लाल रंग के पत्ते (जिसे कुछ लोग पान का पत्ता भी कहते हैं) पर बादशाह की मूंछें नहीं होती हैं।

interesting facts3 of 6
संगीत - फोटो : सोशल मीडिया
गीत सुनते समय कभी दिया है इस बात का ध्यान?
गाने सुनना किसे पसंद नहीं होता। क्या आपको पता है कि जब आप बहुत खुशी में कोई गीत सुनते हैं तो उसकी धुन पर ध्यान देते हैं लेकिन जब आप दुख में गीत सुनते हैं तो आप उसके शब्दों को समझते हैं।

interesting facts4 of 6
elbow - फोटो : instagram
क्या आपने कभी अपनी कोहनी के केंद्र यानी बीच के हिस्से को अपनी जीभ से छूने की कोशिश की है? ऐसा करना भी बेकार है, क्योंकि आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।g

interesting facts5 of 6
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
क्या आपने कभी महसूस किया है कि जो सोचते हुए आप सोए हैं, नींद में भी आपको वही महसूस हो रहा है क्योंकि अगर हम सोचते हुए सोते हैं तो नींद में भी आपका दिमाग सोचता रहता है, जिससे जागने के बाद भी आपको ताजगी का अहसास नहीं होता है और आप थका हुआ महसूस करते है।

interesting facts6 of 6
atm card
एटीएम कार्ड तो अधिकतर हर कोई इस्तेमाल करता है। ATM मशीन आने के बाद पैसा निकालना लोगों के लिए बहुत ही आसान हो गया लेकिन कभी आपने सोचा है कि एटीएम कार्ड का पिन चार अंकों का ही क्यों होता है। शायद आपको लगता होगा कि चार अंकों को याद रखना आसान है इसलिए। हां ये कुछ हद तक सही भी है लेकिन इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है जो शायद आपको नहीं पता होगी। एटीएम मशीन को बनाने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले एटीएम के लिए छह अंकों का पिन निर्धारित किया था लेकिन उनकी पत्नी को इसे याद रखने में दिक्कत होती थी इसलिए उन्होंने बाद में इसे चार अंकों का कर दिया हांलांकि आज भी कुछ बैंकों में एटीएम पिन छह अंकों का ही होता है।
 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने