हमारा देश 2050 में कैसा होगा?


दोस्तों  क्या कभी आपने सोचा है कि हमारा देश फ्यूचर में कैसा होगा…आज से 20-30 साल बाद भारत कितना बदल चुका होगा कौन कौन सी नई टेक्नॉलजी आएगी लोगों का लाइफस्टाइल कैसा होगा……चलिए आज आपको आपके इस सवाल का जवाब भी दे ही देते हैं और मिलाते हैं आपको 2050 के भारत से…..

भारत अर्थव्यवस्था 

2050 में भारत कैसा होगा ये जानना है तो सबसे पहले जरा भारत की इकॉनमी को देखते हैं…2050 में भारत के पास 860 मिलियन की वर्किंग पॉपुलेशन होगी । आज  भारतीयों की एक महीने की औसत आय जहां 15 हजार से भी कम है वहीं 2050 में एक भारतीय की औसत आय आज से तीन गुना ज्यादा होगी.… 

सरकारी नौकरियां लगभग खत्म हो जाएंगी.… हाल ही में सरकार ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़के और स्टेडियम को Privatied करने का ऐलान किया था…..private companies के अंडर आने के बाद इंडियन एयरपोर्ट्स और रेलवे का लुक बिल्कुल बदल जाएगा,.

….PWC की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक 2050 तक भारत अमेरिका को पछडा कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थवस्था बन जाएगा एक्सपर्ट्स की predication कहती है कि  भारत की Purchasing power parity जो अभी 11 ट्रिलियन डॉलर की है वो 2050 में 44 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी….. 

वर्ल्ड जीडीपी का 15 प्रेसेंट अकेले भारत के कंट्रोल में होगा….लेकिन इस नंबर को पाना आसान नहीं होने वाला है…..दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए पहले सरकार को देश में वेल्थ गेप को कम करना होगा…और Economic पॉलिसीज को  और transparnt बनना होगा ….वरना 2050 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के ये दावे सिर्फ दावे ही रह जाएंगे.,,,,,,,

Cashless India 

2050 में पेपरलेस करेंसी पूरी तरह खत्म हो जाएगी और सिर्फ डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल होगा…हाल ही में भारत सरकार ने R-UPI Digital Vocher Launch किया था जिसका इस्तेमाल लोग सैलरी पेमेंट, electricity bill,  शॉपिंग जैसी सभी सर्विस को पे करने के लिए कर सकते हैं…

अगले 30 सालों में कई और डिजिटल करेंसी भारत में एंट्री करेंगी और डिजिटल पेमेंट एक आम बात हो जाएगी… डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से पेमेंट्स करना आसान, सेफ और सिक्योर हो जाएगा….

गगन चुंबी इमारते 

बुर्ज खलीफा जैसी गगन चुंबी इमारतों को देखने हम दुबई, होंगकोंग न्यूयॉर्क जाते हैं पर आने वालों सालों में भारत की मेट्रो पॉलिटियन सिटीज भी इन गगन चुंबी इमारतों का घर बन जाएंगी……कम जमीन ज्यादा जनसंख्या की वजह से भारत के शहरों में माइक्रो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे….

फर्नीचर्स Fexible and folding facility के साथ आएंगे जिन्हें कहीं पर भी मोड़कर रखा जा सकेगा…कुंकिग में लगने वाले टाइम को सेव करने के लिए पैकेट फूड्स की डिमांड बढ़ जाएगी..जिसे सिर्फ घर जाकर तलना भुनना या गर्म करना होगा.…


Transportation 

भारत के ट्रांसपोर्टशन में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हम इस सेक्टर दुनिया के बहुत सारे देशों से पीछे हैं…भारतीय परिवहन को सुधारने के लिए इस समय 10 से ज्यादा बड़े हाईवे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है ….जो शहरों के बीच की दूरी को और कम करेंगे….

2050 तक भारत में Hyper loop techonolgy के एंट्री करने की भी संभावना है….इस टेक्नॉलजी को एलन मस्क ने दुनिया के सामने रखा था और अब दुनियाभर की कंपनियां इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है…..

हाईपर लूप टेक्नॉलजी में एक टर्नल बिल्ट किया जाता है जिसमें हवा का प्रेशर बहुत कम होता है जिससे ट्रेन की स्पीड आम स्पीड से 5 टाइम्स ज्यादा हो जाती है….

पर 2050 तक भारत में ये टेक्नॉलजी होगी इस पर अभी बड़ा Question Mark  है और वो इसलिए क्योंकि 1965 में जापान में शुरु हुई बुलेट ट्रेन टेक्नॉलजी को  7 दशक के बाद 2015 में देश में मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरु करने का ऐलान किया गया….

मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम 2023 तक खत्म होना था…लेकिन सिस्टम के इस प्रोजेक्ट में ढीलेपन को देखते हुए कहना मुश्किल है कि ये बुलेट ट्रेन भारत में 2025 से पहले शुरु हो भी पाएगी…

हां लेकिन Electric Automatic vehicles और Driver जल्द भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी…2050 में भारत की सड़कों पर भी बिना ड्राइवर के चलने वाली कारें और बसें होंगी….

Future technology in india 

दोस्तों भविष्य में भारत ही नहीं हर देश का एक ही मूल मंत्र होगा टाइम इज मनी….हर टेक्नॉलजी टाइम सेविंग पर बेस्ड पर होगी…और आज से कहीं ज्यादा सेफ सक्यिोर और हाई टैक होगी …. 

भारत में इस साल 5जी की एंट्री हुई है लेकिन 2050 तक भारत में 8जी भी आ चुका होगा…और इंटरनेट स्पीड 5जी जेनरेशन से कई गुना फास्ट होगी…देश की 100 प्रेसेंट पॉपुलशन सोशल मीडिया पर शिफ्ट हो जाएगी….लोग रियल से ज्यादा वर्चुअल लाइफ में जीएंगे…..

2050 में आज की तरह इलेक्ट्रिकसिटी जेनरेट करने के लिए वायरिंग की भी जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि तब तक दुनिया में वायरलेस इलेक्ट्रसिटी बहुत आम बात हो जाएगी…जापान में तो वायरेलस इलेक्ट्रसिटी पर काम भी शुरु हो चुका है और जल्द ही दूसरे देश भी वायरलेस इलेक्ट्रसिटी पर अपनी टेस्टिंग शुरु कर देगें…वायरलेस इलेक्ट्रसिटी के आने से इलेक्ट्रक शॉक से होने वाले डमैजस जीरो हो जाएंगे …..  …लन मस्क की कंपनी neuralink  humans & computer techology पर वर्क कर रही है इस टेक्नॉलजी की मदद से ह्यूमनस को कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकेगा माने कंप्यूटर ह्यूमन माइंडस को रिड, स्कैन कर पाएंगे …2050 तक ये टेक्नॉलजी भारत और दूसरे देशों में भी पहुंच जाएगी….इस टेक्नॉलजी की मदद से  insomnia, dementia alzheimer’s जैसी neurological diseases, का इलाज बहुत आसान हो जाएगा…भारत में भी Dhampur Sugra Mills,PFizer और Dixon सहित 10 से ज्यादा टेक कंपनियां काम कर रही है……….

2050 में कोई भी ये बड़े बड़ स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करेगा…फ्यूचर में स्मार्टफोन्स की टेक्नॉलजी ब्रेसलेट, स्मार्टवॉचसज में मिलने लगेगी….Computer Vision, Smart Newspaper, Social Network Intergation जैसी टेक्नॉलजी डेली लाइफ का हिस्सा बन जाएंगी……

2050 के भारत में 3डी प्रिटिंग की मार्केट मैन सेक्टर्स में शामिल हो जाएगी और कार, बाइक्स जैसे Vehicle  भी 3d प्रटिंग मशीन से बनने लगेंगे.. भारत की Artificail Intelligence  Industry  ऐसे सुपर मशीन डेवलेप करेंगी जिसकी मदद से फैक्ट्रिज में 24 घंटे काम पॉसीबल होगा….अस्पताल में ह्यूमन्स डॉक्टर्स से ज्यादा रोबोट डॉक्टर्स होंगे…..

Space 

दुनिायाभर के देश स्पेस का रहस्य जाने और दूसरे प्लेनट्स पर जिदंगी ढूंढने के लिए लगातार स्पेस  में रिसर्च कर रहे हैं..इसरो भी आने वाले सालों में कई बड़े मिशन को अंजाम देने वाला है …

gaganyan , Shukrayaan  sun Study जैसे मिशन सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवजाति के लिए स्पेस में कई नए दरवाजे खोलेगा…..जिस स्पीड से दुनिया की मल्टीनेशनल कंपनियां स्पेस पर वर्क कर रही हैं उससे साफ है कि 2050 तक मार्स और दूसरे प्लेटनेट्स पर लाइफ भी संभव हो… 

और जैसा कि आप जानते हैं कि अब दुनिया भर की स्पेस कंपनियां स्पेस टूरिज्म में एंट्री कर रही हैं…इसरो भी स्पेस टूरिज्म में एंट्री का रोड मैप तैयार कर रहा है… 

इसरो का गगनयान मिशन स्पेस टूरिज्म की तरफ भारत का पहला स्टेप है ..इस मिशन के लिए इसरो के 3 क्रू मेंबर्स को 7 डेज के लिए स्पेस में भेजा जाएगा …अगर ये मिशन सेक्ससफुल हो जाता है तो इसरो ये सर्विस आम लोगों के लिए भी ओपन करेगा…..

Future Schools/ Education System 

भारत को अगल 2050 में विश्व गुरु बनना है तो एजुकेशन सेक्टर पर सबसे ज्यादा काम करना होगा……

 भारत ने पिछले साल ही अपनी एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव किए हैं जिसका फायदा अगले 30 सालों में मिलने वाला है…अब स्कूलों में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज पर फोकस किया जाएगा…नार्वे, अमेरिका जैसे देशों की तरह अब भारत में भी स्टूडेंट्स को हायर स्कूल के दौरान वॉकेशनल कोर्सस कराए जाएंगे और समर विकेशन में इंटरनशिप करवाई जाएगी 

कोडिंग और साइंटिफिक नॉलेज सिर्फ साइंस स्ट्रीम के बच्चों के लिए नहीं होगी….टेक्नॉलजी मॉर्डन इंडिया की पहचान बनने वाला है इसलिए स्कूल्स में Artitfical Intelligence के कोर्स की एँट्री होगी…

.2050 में नोटबुकस् और किताबें शायद म्यूजियम में देखने को मिलें क्योंकि भारत के स्कूलों में स्मार्ट क्लासस की एंट्री तो पहले ही हो चुकी है और जल्द ही बुकस और नोटबुक की जगह आई पैड जैसे डिवाइजस के जरिए स्टूडेंट्स अपना स्कूल वर्क और होमवर्क किया करेंगे…

2050 का भारत वर्ल्ड एजुकेशन का सेंटर होगा …New Education Policy के अंडर भारत में 100 Forign Colleges  को एंट्री मिल चुकी है ….2030 तक देश के हर District में multidisciplinary college बनाने का टारगेट रखा गया है….

एक्सपर्ट की मानें तो  2050 तक भारत का लिटरसी रेट 90 प्रेसेंट से ऊपर होगा…पर ये सब कैसा होगा ये कहना अभी मुश्किल है और वो इसलिए क्योंकि महामारी के बाद आई गरीबी की वजह से हजारों बच्चों ने स्कूल ड्रापआउट किया है….

.गरीब परिवार से आने वाले बच्चे किताब भी मुश्किल से खरीद पाते हैं ऐसे में स्कूल Digitalized हो जाते हैं तो उनके पास  स्मार्टफोन और आईपैड जैसे गैजेट्स कहां से आएंगे…सरकार को अगर भारत के स्कूलों को स्मार्ट बनना है तो स्कूलों में पहले ये सारी सुविधाएं मुहैया करानी होगी ताकि गरीब परिवार से आने वाले बच्चे भी इस डिटिजल युग में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें  

Indian Defence Power 

भारत को शक्तिशाली देश बनना है तो डिफेंस पावर भी काम करना होगा….भारतीय सोलजर्स का जंग में कोई मुकाबला नहीं है , पर आने वाले सालों में वॉर हथियारों से नहीं बल्कि टेक्नॉलजी से लडी जाएगी…और इसकी तैयारी भी भारत ने शुरु कर दी है…भारतीय Interlligence Agencies लगातार अपने टेक्नॉलजी को इम्प्रूव कर रही है….और जल्द ही Indian Defence में Artificial Intellgince को भी शामिल कर लिया जाएगा..…2

050 की इंडियन डिफेंस फोर्स में हाई टैक वेपन्स और एयरक्राफ्ट्स के साथ रोबोटिक टेक्नॉलजी भी होगी….जिसे जंग में Casualities का खतरा जीरो हो जाएगा….

भारत ने Bharat Electronics Limited के साथ modern radio systems की 1000 हजार करो़ड़ की डील साइन की है…इस टेक्नॉलजी से इंडियन आर्मी का टेक डिपार्टमेंट पहले से ज्यादा स्ट्रांग हो जाएगा…..और Harsh से Harsh Condition में जंग कर पाएगा…

…. इजरायल की फेमस Tavor X 95 rifles  की टेक्नॉलजी भी भारत इजरायल से खरीद चुका है और अब ये राइफल भारत में ही बनेंगी..

दुनियाभर के एक्सपर्ट की मानें तो 2050 तक भारत वैश्विक लीडर बन जाएगा….सबसे ज्यादा पॉपुलेशन होने की वजह से भारत के work force और Production पावर सबसे ज्यादा होगी….higher purchasing power की वजह  से दुनिया की मोस्ट ऑफ द MNC Companies के ऑफिसस इंडिया में होंगे…..

BUSINESS LEADER की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड की 67 प्रेसेंट कंपनिया की Investment List में भारत टॉप पर है….वर्ल्ड की टॉप 15 कंपनीज के सीईओ इंडियनस है और आने वाले सालों में ये नंबर और बेटर होने वाले हैं……लेकिन ये सब तभी पॉसीबल हो पाएगा जब कंपनीज को एक अच्छी मार्केट के साथ एक अच्छा वर्किंग Enviroment और Fixible Goverment Policies मिलें…जिन पर हमारे देश को अभी बहुत काम करना है 

आने वाले टाइम में लोगों के लिए न्यू जॉब opurtunity Genrate होंगी तो कई पूरानी जॉब पूरी तरह खत्म हो जाएंगी…लेग्वेंज ट्रांसलेशन के लिए ट्रांसलेटर्स की जरुरत नहीं पड़ेगी…गाड़ी ऑटोमैटिक होंगी तो ड्राइवर्स की जॉब भी कम हों जाएंगी……

पर दोस्तों अगर आप फ्यूचर के भारत की इस तस्वीर को आप सच होते देखना चाहते हैं तो दिल लगाकर मेहनत कीजिए आप जो भी काम करते हैं उसमें ईमानदारी रखिए…करप्शन से दूर रहिए…क्योंकि देश की तरक्की में देश के हर नागरिक का योगदान होता है …

जब आप और हम आज मेहनत करेंगे तभी तो  2050 तक हमारा देश ये सब एचीव कर पाएगा और जो हमेशा कहता हूं वोट कीजिए और अपने  लिए एक अच्छा लीडर चुनिए…क्योंकि जब हमारे पास एक अच्छी सरकार अच्छा लीडर होगा तभी हम इस वर्ल्डमैप पर नंबर वन होंगे… 

और हां कमेंट करके जरुर बताना कि आपको भविष्य का भारत पसंद आया या आपको आज का इंडिया ज्यादा पसंद है …..post पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर करना भी ना भूलें , post अंत तक देखने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया