V.T Nagar

 Veer Tejaji Nagar

 ( सितोपसिंहपुरा ) 



आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम आपने पहले कभी नहीं सुना होगा । अरे भाई डरिए मत हम आपको किसी भूतिया गांव के बारे में नहीं बताने जा रहे है

इस गांव की खूबसूरती ही काफी है आपको आकर्षित करने के लिए 

अब हम आपके कुछ प्रश्नों के उतर देते है


1. वीर तेजाजी नगर कहा है ?

वीर तेजाजी नगर राजस्थान के जयपुर जिले की एक तहसील paota का छोटा सा गांव है जहां के लोग ओर भी अच्छे है 

अगर इसके पिनकोड की बात करे तो 303110 है  ओर अगर आप इसे गूगल मैप पर देखना चाहते हैं तो यह क्लिक करे


2. वीर तेजाजी नगर क्यो प्रसिद्ध हैं ?


चाहे कोई भी गांव हो खूबसूरती तो रहेगी उसी प्रकार वीर तेजाजी नगर भी अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ प्यार सा गांव है  यहां अरावली पर्वतमाला मे हजारों साल पुरानी घुफाए भी आपको देखने को मिल जाएंगी हालांकि अभी लोगो का ध्यान इन घुफाओ की तरफ ज्यादा नहीं गया है 



यहां इस गांव  में कोई बड़ी फैक्टरी या कोई कारखाना तो नहीं है लेकिन यह आपको कुछ ईट भट्ठे जरुर देखने को मिल जाएंगे 



3. वीर तेजाजी नगर के अन्य नाम

इसे सितोप्सिंहपुरा, कोठी की ढाणी आदि नामो से जाना जाता है




5 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने