हिन्दी में जानिए फेसबुक पेज कैसे बनाये और इसके क्या क्या फायदे है

 हिन्दी में जानिए फेसबुक पेज कैसे बनाये और इसके क्या क्या फायदे है

How to make Facebook Page in hindi, जी हाँ दोस्तों आपने एकदम सही पढ़ा| आज का हमारा विषय फब पेज के बारे में है| आज हम सीखेंगे की फेसबुक पेज कैसे बनाये.

फेसबुक आज कल बहुत ट्रेंड में है, यह दुनिया की सबसे फेमस सोशल नेटवर्किंग साईट है|

आपको फेसबुक के बहुत अच्छे-अच्छे फीचर पता होंगे, आज मै आपके साथ फेसबुक का एक स्पेशल फीचर के बारे में बताने जा रहा हूँ|

तो चलिए अब ज्यादा समय ना जाया करते हुए, हम जानते हैं की उस स्पेशल फीचर का नाम ⇒ Facebook Page है|

अगर आपकी खुद की वेबसाइट है, ब्लॉग है या कोई कंपनी है तो मै आपको सुझाव दूंगा की आप फेसबुक पर पेज ज़रूर बनाये|

अगर आप भी अपना खुद का पर्सनल फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो मै आपको बता दूं की इसके लिए ज़रूरी है की आपका खुद का फेसबुक अकाउंट होना चाहिए.

दोस्तों अगर आप अपनी कंपनी की एडवरटाइजिंग करना चाहते है और आपने फेसबुक पेज नहीं बनाया है तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है.

फेसबुक पेज के माध्यम से आपकी साईट पर अच्छा ट्रैफिक आ सकता है, और ऐसे ही आप ट्विटर और गूगल+ के माध्यम से भी अपनी साईट पर ट्रैफिक ला सकते हैं.


फेसबुक पेज कैसे बनाये ? (बनाना सीखे)

फेसबुक पेज बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं है, मुश्किल से यह 10 मिनट का भी काम नहीं है|

अगर आपका फेसबुक अकाउंट है तो अच्छी बात है, अगर नहीं है और आप फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे|

फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये हिंदी में जानकारी पिक्चर के साथ

फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है की आप अपने फेसबुक आईडी में लॉग इन कर ले|

फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए आपको दो चीजों की ज़रुरत होगी-

  • यूजर आईडी
  • पासवर्ड

नोट –आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूजर आईडी और पासवर्ड हमेशा याद रखे, और फब आईडी इस्तेमाल करने के बाद लोग आउट करना ना भूले|

Facebook Par Page Kaise Banaye

फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर के आप दाये तरफ ऊपर देखे वहा आपको एक एरो का निशान दिखेगा उसपर क्लिक करे|

वहा आपको सबसे ऊपर ही create page का आप्शन दिख जायेगा, उसपर क्लिक करे|

Facebook Page Banane Ka Tarika in Hindi

उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको पेज बनाने के लिए कैटोगरी चुननी है|

How to create Facebook Page in Hindi

Facebook Page Category List in Hindi

चलिए अब उन कैटोगरी में आपको क्या चुनना है, वो जान लेते हैं|

  1. Local business or place ⇒ अगर आपका कोई बिज़नस है या आपकी कोई दुकान है तो आपको ये आप्शन चुनना है|
  2. Company, Organisation or Institution ⇒ अगर आपकी अपनी कंपनी है या फिर आप कोई इंस्टिट्यूट चलाते हैं तो आपको यह आप्शन चुनना है|
  3. Brand and Product ⇒ अगर आप किसी ब्रांड या प्रोडक्ट के लिए एडवरटाइजिंग करना चाहते हैं, या आपकी वेबसाइट है तो आप इस आप्शन को चुन सकते हैं|
  4. Artist, Brand and Public Figure ⇒ अगर आप किसी फेमस इन्सान का पेज बनाना चाहते हैं तो यह आप्शन सही है|
  5. Entertainment ⇒ इस आप्शन पर क्लिक कर के आप किसी मूवी, सोंग या फिर किताब के ऊपर फेसबुक पेज बना सकते हैं|
  6. Cause and Community ⇒ इस आप्शन में खासियत यह है की इस पेज का एक मालिक नहीं होता है, एक से ज्यादा लोग होंगे और सभी लोग कुछ भी अपडेट कर सकते हैं|

अब तो आपको समझ आ गया होगा की आपको कौन सी कैटोगरी चुननी है, और अगर अभी भी आपको डाउट है तो टेंशन मत लीजिये इसे आप बाद में बदल सकते हैं.

इस आर्टिकल में मै आपको brand and product कैटोगरी को चुन कर फेसबुक पेज बनाना सिखाऊंगा क्यूंकि मुझे यहा एक वेबसाइट के लिए पेज बनाना है.

Select Category for making FB Page in Hindi

  • जब आप Brand and product कैटोगरी पर क्लिक करेंगे तो आपको choose a category का आप्शन दिखेगा, उसमे आप वेबसाइट चुने|
  • उसके ठीक नीचे एक कॉलम होगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है|

नोट ⇒ इसमें आप सिर्फ एक शब्द का ही नाम डाले और अगर बड़ा नाम है तो बिना स्पेस दिए नाम लिखे|

फेसबुक पेज कैसे बनाये

Facebook Page Kaise Banta Hai

  1. छोटा नाम लिखने से आपके फेसबुक पेज का URL भी छोटा बनेगा|
  2. उसके बाद आपको get start पर क्लिक करना है, और इससे आपका एक नया पेज खुल जायेगा|
  3. सबसे पहले आपको अपने पेज के बारे में कम से कम 2 line में व्याख्या करनी है ताकि लोग उसे पढ़ कर लाइक कर सके|
  4. पेज की व्याख्या करने के बाद उसके नीचे कॉलम में आप अपनी साईट का URL डाल दीजिये और Save Info पर क्लिक कीजिये|

Facebook Par Photo Upload Kaise Kare

  1. फिर आपको अपने पेज के लिए एक प्रोफाइल पिक्चर लगाना है, यहाँ आप अपनी वेबसाइट का लोगो भी लगा सकते हैं|
  2. उसके बाद Save Photo पर क्लिक करे फिर आपको इसमें कवर फोटो लगाना है|

टिप्स – आप प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो को खुद बना के तैयार करे, और कवर फोटो में आप कोशिश करे की आपकी साईट की मेन चीज़े लिखी हो|

How to create Facebook Page for business in hindi

फेसबुक पर पेज कैसे बनाये

तीसरा आप्शन है की आप अपने फेसबुक पेज को favourite में जोड़ ले ताकि वो आपके फेसबुक अकाउंट खोलने के बाद बाए तरफ ऊपर दिख जाये|

आखिरी के आप्शन में आप अपनी साईट पर किस तरह के पब्लिक का ट्रैफिक लाना चाहते हैं उसके बारे में इनफार्मेशन डाले|

How to Make a Facebook Page in Hindi

लीजिये आपका फेसबुक पेज 2 मिनट में बन कर तैयार हो गया है, देखा आपने फेसबुक पेज बनाना कितना आसान है| अब मत पूछना की फेसबुक पेज कैसे बनाये ? 🙂

इसके बाद आपको सबसे पहले अपने पेज को खुद लाइक करना है, उसके बाद आप अपने दोस्तों को invite करे, जिनसे आप इस पेज को लाइक करवाना चाहते हैं.

दोस्तों इस पेज में मैंने हर वो बात आपको बताई है जिससे आप एक अच्छा फेसबुक पेज बना सकते हैं और उससे आप अपनी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने