Instagram ID कैसे बनाये – पूरी जानकारी

 

Instagram ID कैसे बनाये – पूरी जानकारी


आज के इस article में हम आपको Instagram ID कैसे बनाये के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं क्योंकि आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें Instagram पर अपना account बनाना नहीं आता है। इसलिए जिन लोगों को Instagram पर अपना ID बनाना नहीं आता उन्हें यह article अवश्य पढ़ना चाहिए।

जैसा कि आप जानते हैं, Instagram आज के समय का most popular social media platform है। जो लगभग हर किसी के smartphone पर देखने को मिल जाता है, खासकर युवाओं के mobile phones में।

जी हाँ Instagram अधिकतर आज के युवाओं के mobile phones में अधिक देखने को मिलता है, क्योंकि इसके features के कारण अधिकतर युवा इस app का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

आपको तो पता ही है Instagram का इस्तेमाल ख़ासकर photos और videos इत्यादि share करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसके अलावा कई लोग Instagram पर अपने products या business को promote करने का काम भी करते हैं यानी कि आप कह सकते हैं, कि Instagram का इस्तेमाल आज के समय में अपने business का प्रचार प्रसार करने के लिए भी किया जाता है।

तो अगर आप ने भी अब तक Instagram पर अपना account नहीं बनाया है और आप भी चाहते हैं, कि सबसे popular platform पर अपना account बनाएं। तो इस पोस्ट को end तक जरूर पढ़े। लेकिन उससे पहले चलिए हम आपको बताते हैं, कि Instagram क्या है और Instagram download कैसे करें ?

Instagram ID कैसे बनाये - पूरी जानकारी - Social Network

Instagram क्या हैं

Instagram एक जाना माना social media platform है, जिसे साल 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने launch किया था। लेकिन बाद में लगातार इसकी बढ़ती popularity को देख कर facebook के founder Mark Zuckerberg ने साल 2012 में इसे खरीद लिया और आज यह दुनिया का सबसे popular social media platforms में से एक बन चुका है।

Instagram भी facebook की ही तरह एक social media platform है। जहां आप अपने images, videos इत्यादि post कर सकते हैं तथा इसके जरिए दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों के साथ जुड़ सकते हैं उनसे chatting कर सकते हैं और video call कर सकते हैं।

लेकिन इसके अलावा भी Instagram में कुछ quality ऐसी है, जो दूसरे platforms में आपको देखने को नहीं मिलती और यही कारण है कि आज Instagram सबसे popular social media platform है। Instagram पर आपको कई different types के filters देखने को मिलेंगे जो आपके images को और भी ज्यादा attractive बनाने में मदद करते हैं।

इसी के साथ यहां आपको अलग अलग तरह के emojis और stickers भी मिलेंगे। हाल ही में Instagram के नए update आने के बाद इसमे और भी कई बेहतरीन features add किए गए है, जो कि इससे पहले Instagram में नहीं हुआ करते थे।
इसके अलावा आप इसमें Instagram reel भी बना सकते हैं, जो कि आज के time में सबसे ज्यादा popular है। जी हाँ Instagram reel यानी 60 सेकंड का एक video बनाकर upload करना जिसमें आप अपने पसंद के captions और songs डाल सकते हैं।


Instagram download कैसे करे

Instagram ID कैसे बनाये यह जानने के लिए सबसे जरूरी है यह जानना कि Instagram download कैसे करें

Instagram ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone पर Instagram app download करना होगा। Instagram app Google play store और App store दोनों ही पर उपलब्ध है आप चाहे तो Google play store या app store Instagram download कर सकते हैं।

Instagram ID कैसे बनाये

यदि आप भी Instagram ID बनाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी steps को ध्यान पूर्वक follow करें। यकीन मानिए नीचे बताए गए steps को follow करके आप बहुत ही आसानी से Instagram पर अपना account बना सकते हैं

Step 1: Instagram App डाउनलोड करे

Instagram ID बनाने के लिए सबसे पहले अपने smartphone पर Instagram app download करना होगा। तो यदि आपने अपने smartphone पर Instagram app download कर लिया है, तो उसे open करें।

इसके अलावा यदि आप चाहे तो Instagram के official website पर जाकर भी Instagram ID बना सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी browser पर जाकर Instagram.com type करना होगा और फिर आपके सामने Instagram sign-up का option दिखेगा आपको बस उस पर click करना है।

Step 2: Signup Form खोले

Instagram open करते ही या sign up वाले option पर click करते ही आपके सामने दो और options दिखाई देंगे, sign up with email or phone number या continue as your facebook.

आपको sign up with email or phone number पर click करना है।

Step 3: अपना ईमेल या मोबाइल चुने

Instagram ID कैसे बनाये - पूरी जानकारी - Social Network

Click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा। जहां दो options दिखाई देंगे phone number और email address. अब आप जिससे अपना Instagram ID बनाना चाहते हैं, उस पर click करें और फिर अपना phone number और email address enter करके next button पर click कर दें।

Step 4: Verify Code डाले

Instagram ID कैसे बनाये - पूरी जानकारी - Social Network

Click करते ही आपके phone number और email address पर एक verification code send होगा। आपको वहां से verification code copy करके यहा box में enter कर दें। Enter करके आपको next button पर click करना है।

Step 5: अपनी डिटेल Add करे

Next button पर click करते ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा, जहां आपको अपना Full name और password enter करके continue and sync contacts पर click करना है।

Step 6: अपनी जन्म तिथि डाले

Instagram ID कैसे बनाये - पूरी जानकारी - Social Network

अब आपको अपना date of birth सही सही enter करना है, जैसा कि नीचे image में आपको दिखाई दे रहा है। date of birth सही-सही enter करके next button पर click कर दें।

Step 7: Form को सबमिट करे

Date of birth select करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। अब यदि आप Instagram द्वारा दिए गए नाम से sign up करना चाहते हैं, तो sign up button पर click कर दें।

लेकिन यदि आप अपना नाम बदलना चाहते हैं, तो change username पर select करके आप अपना username बदल सकते हैं।

Step 8: अपना Username चुने

Username select करने के बाद आप से दो और options पूछे जाएंगे connect to facebook या skip. यदि आप अपने facebook account के द्वारा friends search करना चाहते हैं, तो connect to Facebook पर select करें अन्यथा skip पर click कर दें।

Instagram ID कैसे बनाये - पूरी जानकारी - Social Network

Skip पर click करने के बाद आपका Instagram ID बनकर तैयार हो जाएगा यानी कि Skip button पर click करते ही Instagram homepage open हो जाएगा। अब आप अपनी मर्जी अनुसार जिसे चाहे उसे follow कर सकते हैं।

Aapki Instagram ID Banjane ke baad HindiMeHelp Insta Page ko Follow jarur kare, jisse hame bhi pata lag sake ki aapne account bana liya hai. :)


अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको Instagram ID कैसे बनाये के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, कि आज के इस लेख के जरिए आपको काफी मदद मिली होगी और आपको Instagram ID बनाना अच्छी तरह से आ गया होगा।

लेकिन इसके बावजूद यदि आपको Instagram ID बनाने में कोई समस्या आ रही है या इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

इसी के साथ यदि आज का यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे सभी social media platforms जैसे WhatsApp, Facebook इत्यादि ज्यादा से ज्यादा share करें। ताकि जिन लोगों को अपना Instagram ID बनाने में समस्या आ रही है उसे इस लेख से मदद मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने